18.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

सीएम की रैली में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई को पुलिस ने नकारा

इसे कहते हैं आंख में ऊंगली… स्पष्ट फोटो को भी पुलिस ने नकारा

# सीएम की रैली में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई का मामला

होडल, हरियाणा।
तहलका 24×7
पलवल जिले के गांव गदपुरी में बीते रविवार को हुई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गौरवशाली भारत रैली में पुलिस द्वारा भाजपा व आरएसएस के 50 साल पुराने कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता वीआईपी सीट पर बैठने की जिद कर रहा था। जिसको लेकर उसको वहां से हटाया गया था। उसके साथ कोई पिटाई नहीं की गई थी। उसको केवल वहां से हटाया गया था, लेकिन पुलिस की सफाई के इत्तर वीडियो में कुछ और ही नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कार्यकर्ता को किस तरह से घसीट रही है।

होडल के डीएसपी सज्जन सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गौरवशाली भारत रैली थी। उसमें जो पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि रैली में भाजपा के और आरएसएस से जुड़े 50 साल पुराने कार्यकर्ता लेखक भारद्वाज की पिटाई की गई है, यह सरासर गलत है। डीएसपी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता लेखराज भारद्वाज वीआईपी सीट पर बैठने की जिद कर रहा था। उसको वहां से सीट पर बैठने के लिए काफी मना लिया गया, लेकिन वह मान नहीं रहा था। जिसके बाद पुलिस ने केवल उसको वहां से हटाकर दूर किया। पुलिस ने उसके साथ कोई पिटाई नहीं की और नहीं उसके कोई पैसे छीने और नहीं कपड़े फाड़े हैं। डीएसपी ने कहा कि पुलिस पर जो आरोप लगाएं जा रहे हैं वह सब सरासर गलत हैं।

वहीं वीडियो की बात करें तो साफ-साफ देखा जा सकता है कि भाजपा का कार्यकर्ता वीडियो में हाथ जोड़कर पुलिस से अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह चिल्ला रहा था कि मेरे को बचाओ। वीडियो में दिख रहा कि पुलिस उसको घसीट कर गाड़ी में डाल रही है। यह वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन अब पुलिस अपने आपको इससे बचा रही है और अपनी सफाई दे रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This