40.6 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

सुर संगम परिवार ने असहायों को वितरित किया कम्बल 

सुर संगम परिवार ने असहायों को वितरित किया कम्बल 

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              नगर के चाचकपुर मोहल्ले के मलिन बस्ती मे मंगलवार को सुर संगम परिवार के सौजन्य से संस्था के अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने असहायों को कम्बल वितरित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के सरंक्षक व कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अरुणा गुप्ता, व अजय श्रीवास्तव रिटार्यड जिला जज रहे। पंकज सिन्हा ने सुर संगम परिवार के सभी पदाधिकारियों के साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो काम अकेला आदमी नहीं कर सकता वही काम चार लोग मिलकर आसानी से कर सकते है। मुख्य अतिथि ने ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि अरुणा गुप्ता ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि जिसको भी हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी हम सदैव सहयोग व जानकारी देने के लिए तत्पर रहूंगी। अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम चाहते है कि अधिक से अधिक मामलों को आप लोग स्वयं बातचीत करके निपटा लें। जहां हमारी जरूरत समझ में आए हम जरूर सहयोग करेंगे। पंकज सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा समाज के हितों के लिए काम करती है। जब भी किसी असहायों को मेरी या संस्था की मदद चाहिए तो वो तुरन्त मुझसे मिला सकता है। उसकी पूरी मदद की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिले भर से सम्भ्रांत नागरिक रहे। इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव, कैप्टन एस पी सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, शिव शंकर साहनी, लोकेश साहू, मनीष एडवोकेट, विवेक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक, अंकित श्रीवास्तव पत्रकार, सुलभ श्रीवास्तव, आदि के आलावा संस्था के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच का संचालन शैली गगन ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37409083
Total Visitors
387
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This