41.1 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

सुल्तानपुर : मजदूरी मांगने गए दिहाड़ी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सुल्तानपुर : मजदूरी मांगने गए दिहाड़ी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

# परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

# दो जिलों के थाने का चक्कर काट रहे परिजन

अखण्डनगर।
युवराज देव
तहलका 24×7 
             अपनी बकाया मजदूरी मांगने साइकिल से गये मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटनास्थल दो जिलों में होने के चलते पीड़ित परिजन दो थानों का चक्कर काट रहे हैं। परिजनों के मुताबिक उनके बेटे की हत्या कर दी गई है।मृतक विनय कुमार 18 वर्ष निवासी ग्राम बरामदपुर के पिता तेज बहादुर ने थाने तहरीर देते हुए यह बताया है कि उनका बेटा दिहाड़ी मजदूरी कर घर के खर्च चलाने में सहयोग किया करता था। बीते दिन शाम करीब 3-4 बजे अपनी साईकिल से अपनी बकाया मजदूरी मांगने गांव के राम अनुज यादव पुत्र राम करन यादव के घर गया था। जो देर शाम तक घर नहीं आया।
रात लगभग 7:00 बजे गांव के गिरिजेश कुमार यादव उर्फ केशव यादव आदि ने घर पर आकर सूचना दिया कि तुम्हारे पुत्र विनय कुमार का एक्सीडेंट हो गया है जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर, जलालपुर जिला अंबेडकर नगर में भर्ती कराया गया है। यह सूचना पाकर घर वाले घबराए हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि विनय कुमार की मृत्यु हो गई है। मृतक के पिता तेज बहादुर तथा अन्य सगे संबंधियों ने जब इस संदर्भ में डॉक्टर से बात की तो उन्हें यह पता चला कि मृतक को अस्पताल पहुंचने वाले लोग यहां 5:00 बजे भर्ती कर मौके से भाग गए।
इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले आए, घर आने पर जब मृतक के शव का मुआयना किया तो पाया कि मृतक के सिर के पिछले हिस्से में किसी धारदार हथियार से गंभीर चोट का निशान मिला इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं इस बात पर उन्हें इस बात से संदेह हुआ कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। जब परिजनों ने अपने स्तर से पता किया तो उन्हें ज्ञात हुआ कि गाँव के दिग्विजय यादव और अज्ञात द्वारा मोटरसाइकिल से ले जाकर अस्पताल भर्ती कराया गया इसके बाद से ही यह लोग गांव से फरार चल रहे हैं। जब परिजनों ने दिग्विजय से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।मृतक का जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर में पी एम कराया जा रहा है।

# दो थाने के बीच झूल रहे हैं पीड़ित परिजन

मृतक विनय कुमार के पिता पहले अखण्डनगर थाना में तहरीर दिया गया तो इन्हें घटनास्थल अम्बेडकर नगर का बता कर वापस भेज दिया गया उधर जलालपुर थाना जिला अम्बेडकर नगर में तहरीर देने के बाद पीड़ित को घटना स्थल अखण्डनगर क्षेत्र का बताकर उन्हें अखण्डनगर में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए कहते हुए तहरीर वापस कर दिया गया। इस तरह दोनों जिले के थाने की पुलिस अपना अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे हैं। दो जिले के थाने में घटना स्थल के विवाद में अभी तक मुकदमा कहीं नहीं पंजीकृत हो पाया है। परिजन दोनों जिले का चक्कर काटने को मजबूर है।
इस संदर्भ में सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि मृतक का पीएम अम्बेडकर नगर जिले में हो रहा है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल की बारीकी से जाँच की जा रही है। पीएम रिपोर्टर आने पर यथोचित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37424690
Total Visitors
766
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This