44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

सुल्तानपुर : वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम, दिखाई प्रतिभा 

सुल्तानपुर : वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम, दिखाई प्रतिभा

बेलवाई।
दिलीप मोदनवाल 
तहलका 24×7
                   श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में स्थापित बाबा रणजीत शाह सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति पर आधारित विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बहुत ही सुंदर और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत समारोह के बतौर अध्यक्ष दिवाकर सिंह पूर्व प्राचार्य इंटर कॉलेज ग़ैरवाह ने माँ सरस्वती व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिवादन किया। मुख्य अतिथि राजेश गौतम, जन शिक्षा समिति के संभाग निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र, जिला प्रमुख सुधाशंकर दत्त मिश्र, रमाकान्त बरनवाल, चौकी प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह आदि अतिथियों का माल्यार्पण, अंग वस्त्र व मां सरस्वती का चित्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में बच्चों ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान पर एकांकी राष्ट्रीय गीत, शिव तांडव, कृष्ण लीला समेत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोंगो का मन मोह लिया। अपने उद्बोधन में अयोध्या प्रसाद मिश्र ने कहा कि आज प्रत्येक प्रशासनिक व टेक्निकल परीक्षाओ में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों का स्थान आगे रहता है।
इस अवसर पर शिवनारायण गिरी, कतारू, दुर्गेश बिन्द, डॉ. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष अभय सिंह, प्रधान मिंकू सिंह, पिंटू राजभर, सुबास सिंह, रत्नेश पांडेय, लालचंद जायसवाल, उदय नरायन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रबंधक दिलीप मोदनवाल ने कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय परिवार व उपस्थित लोंगो के धन्यवाद ज्ञापित किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37426323
Total Visitors
809
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This