35.1 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

सुल्तानपुर : सुस्त और लापरवाह अधिकारी मुझे पसंद नहीं- मेनका

सुल्तानपुर : सुस्त और लापरवाह अधिकारी मुझे पसंद नहीं- मेनका

सुल्तानपुर।
ज़ेया अनवर
तहलका 24×7
                  पीड़ितों की समस्याओं को अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से नजरअंदाज किए जाने से सांसद मेनका गांधी सोमवार को काफी नाराज नजर आईं। सांसद ने कई अधिकारियों को फोन करके नाराजगी जताई। कहा कि सुस्त व लापरवाह अधिकारी मुझे पसंद नहीं हैं।
जिले के दौरे के दूसरे दिन सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शास्त्रीनगर स्थित आवास पर सुबह फरियादियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात करके निस्तारण का निर्देश दिया। कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर सांसद ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम जयसिंहपुर, डीपीआरओ, कई थानाध्यक्षों व अधिकारियों को फोन करके कार्रवाई करने को कहा।
सांसद ने पौधरोपण के बाद मेहंदी का पेड़ सूखने पर डीपीआरओ व एक मामले में नगर कोतवाल के प्रति नाराजगी जताई। सांसद ने मेहंदी के रोपे गए पौधों की सुरक्षा के लिए उसे ग्राम प्रधानों की देख-रेख में देने का निर्देश दिया। शिक्षक दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद सांसद ने धूंधूं, बझना, सोनारा में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए अपने तीन वर्ष के कार्यों को गिनाया। लोगों को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए कहा कि मैं सभी को खुश देखना चाहती हूं। अभी तक करीब 60 हजार लोगों की समस्याओं का निराकरण करा चुकी हूं। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि दो बजे सांसद दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37408174
Total Visitors
440
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This