सौ बकायेदारों के काटे गए कनेक्शन
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
विद्युत विभाग की ओर से बुधवार को मानीकला में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत बिल भुगतान न करने वाले एक सौ बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए। अचानक चलाए गए चेकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।

उप खण्ड अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के लिए गठित टीम में जेई संजय लाल, धर्मेंद्र कुमार, देवेन्द्र कुमार यादव, लाइनमैन दयाराम, सेराज, जावेद, प्रमोद समेत अन्य विद्युतकर्मी शामिल रहे। शाम तक 2.30 लाख बकाया बिल जमा कराया गया। एसडीओ ने चेकिंग के दौरान विच्छेदन से बचने के लिए बिल भुगतान समय से करने की उपभोक्ताओं से अपील की।








