26.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान के पिता से मांगी रंगदारी

हिस्ट्रीशीटर ने प्रधान के पिता से मांगी रंगदारी

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला गांव के प्रधान के पिता से सरकारी कार्य के बदले रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने गांव के हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अपराधी के ऊपर आरोप लगाया है।प्रधान दिलीप सिंह के पिता कैलाश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि वह सुबह साढ़े 9 बजे ग्राम प्रधान पुत्र के कहने पर गांव में बन रहे अंत्योष्टि स्थल को देखने के लिए मौके पर गया।
वहीं पर गांव निवासी व फूलपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर ने 5 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर गाली गलौज देते हुए मुझे व मेरे  पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। हिस्ट्रीशीटर के धमकी से परिवार डरा व सहमा हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस को विनय सिंह ने भी निर्माण कार्य का वीडियो बनाते समय ग्राम प्रधान के समर्थकों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, प्रथम दृष्टया मारपीट का मामला है। जांचोपरांत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This