हेड मुहर्रिर ने सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
आजमगढ़।
तहलका 24×7
मेहनाजपुर थाना परिसर स्थित आवास में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब थाने में तैनात हेड मुहर्रिर ने सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना की खबर लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

बलिया जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोकाढ़ी गांव निवासी नंदलाल राम मेहनाजपुर थाने में हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात थे। वह लगभग नौ साल से थाने में इस पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। कुछ महीने में उनको सेवानिवृत्त होना था। नंदलाल का स्थानांतरण जौनपुर जनपद के लिए हो गया था। उनका परिवार बलिया में ही रहता है। वह अकेले रहकर नौकरी करते थे। शुक्रवार की सुबह नंदलाल आवास से निकलकर बाजार गए और चाय पीकर थाने पहुंचे।

यहां मालखाना खोलकर उन्होंने रिवाल्वर निकाली और अपने आवास में आकर खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।गोली की आवाज सुनकर लोग उनके आवास पर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौत का कारण नहीं पता चल सका है।सूचना मिलते ही सीओ लालगंज और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पुलिस द्वारा परिवार को घटना की जानकारी दी गई है।








