13.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

101 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को सौंपा

101 मोबाइल बरामद कर पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को सौंपा

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              जनपद में लगातार हो रहे साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए पुलिस लगाकर कदम उठा रही है। साथ ही एंड्राइड मोबाइल की चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से लगातार काम कर रही है। इसके तहत शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकार शहर देवेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में गुम हुए 101 मोबाईल बरामद करते हुए पुलिस लाइन सभागार में संबंधित मोबाइल स्वामियों को सौंपा गया।
इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया की गुम व खोए हुए मोबाईल के सम्बन्ध में सूचना देने के लिए सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेन्टिटी रजिस्टर पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जिले में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना ली जाती है।
पोर्टल का संचालन साइबर सेल थाना द्वारा किया जाता है। साइबर सेल द्वारा समय समय पर प्राप्त मोबाईल गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर मोबाईल डूढ़ने का कार्य किया जाता है।
जिले में गुम हुए मोबाईल की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जिला साइबर सेल थाने की विशेष टीम गठित कर विभिन्न थानों में दर्ज की गई मोबाईल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर 100 से अधिक मोबाईल नम्बरों की सीडीआर व आईएमईआई का विश्लेषण कर दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किए गये। इन  मोबाईलों में आईफोन, एप्पल, वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो व समसंग कम्पनी की मोबाइल हैं जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये बताया जाता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This