36.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

11 वर्ष पूर्व गर्भवती बहू और पोती की नृशंस हत्या के मामले में सास समेत दो को मृत्युदंड

11 वर्ष पूर्व गर्भवती बहू और पोती की नृशंस हत्या के मामले में सास समेत दो को मृत्युदंड

सोनभद्र।
तहलका 24×7
              ग्यारह वर्ष पूर्व मां-बेटी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में अदालत ने महिला समेत दो को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। दोनों पर 70-70 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय राहुल मिश्रा की अदालत ने घटना को नृशंस मानते हुए आदेश दिया है कि दोनों को फांसी के फंदे पर तब तक लटकाया जाए, जब तक उनकी मौत न हो जाए।अभियोजन के मुताबिक चोपन थाने में मिर्जापुर जिला अंतर्गत कोतवाली कटरा के शबरी संकठा प्रसाद की गली निवासी सतीश कुमार शर्मा ने 21 दिसंबर 2010 को तहरीर दी थी।

उनका कहना था कि राजस्थान निवासी श्रवण शर्मा ने अपने ससुर सतीश शर्मा को फोन कर पत्नी सुनीता देवी व तीन वर्षीय बच्ची झलक की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर बिस्तर पर जलाए जाने की सूचना दी। सूचना पर सतीश शर्मा चोपन पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी सुनीता व नातिन झलक मृत हाल में पड़ी थीं। दोनों के गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। शरीर, कपड़े व बिस्तर जले पड़े थे।सतीश शर्मा ने आरोप लगाया था कि सास गीता देवी और दूर के रिश्तेदार अशोक शर्मा ने मिलकर दोनों की हत्या की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका सुनीता के गर्भवती होने की भी पुष्टि हुई।

विवेचना के बाद पुलिस ने चोपन गांव निवासी गीता देवी और मिर्जापुर जिले के जिगना थानांतर्गत हरगढ़ गांव निवासी अशोक शर्मा के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की। सुनवाई के बाद न्यायालय ने गीता देवी और अशोक शर्मा को हत्या का दोषी पाते हुए उन्हें मृत्युदंड और 70-70 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी विजय कुमार यादव ने बहस की।

# सोनभद्र में सुनाई गई दूसरी फांसी

सोनभद्र जिले में यह दूसरा मौका है, जब किसी मामले में अदालत ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि पहली फांसी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उम्रकैद में तब्दील कर दिया था। अब दूसरी फांसी की सजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट बरकरार रखेगा या बदलाव करेगा यह सुनवाई के बाद आने वाले निर्णय के बाद ही पता चलेगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37261151
Total Visitors
809
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This