44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

18 वर्ष से अधिक आयु के युवक युवतियां मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम : डीएम 

18 वर्ष से अधिक आयु के युवक युवतियां मतदाता सूची में दर्ज कराएं नाम : डीएम 

मतदाता पंजीकरण कक्ष के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरुक

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सर्वोदय इन्टर कालेज खुदौली में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को मतदाता पंजीकरण के लिए जागरुक किया गया। छात्रों ने रंगोली व पोस्टर बनाकर मतदाता बनने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। 
इस अवसर पर कालेज में मतदाता पंजीकरण कक्ष (मतदाता हेल्प डेस्क) स्थापित किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कालेज में अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी युवक-युवतियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। मतदाता बनने के लिए फार्म-6 के माध्यम से आवेदन कराएं। मतदाता सूची में यदि मृतक का नाम दर्ज है तो उनके नाम निकालने के लिए फार्म-7 भरवाएं, शिफ्टेड मतदाता या जिनका नाम मतदाता सूची में पहले से कही हैं और अब वे किसी अन्य शहर, विधानसभा, पोलिंग बूथ पर वोटर बनना चाहतें हैं तो फार्म 8 भरकर आवेदन करें।
   
प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि आज ही मतदाता के रुप में अपना नाम पंजीकृत करें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में भागीदार बने। लोगों की सुविधा के लिए कालेज में मतदाता पंजीकरण कक्ष खोला गया है। जिसमें वोटर बनने के लिए जागरुक किया जा रहा है। विशेष तिथियों 4, 5, 25, 26 नवम्बर व 2, 3 दिसम्बर को बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं से कहा कि ये सुनिश्चित करें कि उनके परिवार के 18 वर्ष से ऊपर सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है और जिनके नाम सम्मिलित नहीं हैं उनके नाम सम्मिलित किये जाने के लिए समय से आनलाइन या आफलाइन आवेदन कराएं। 
स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का अभियान 27 अक्टूबर से चल रहा है जो कि 9 दिसम्बर तक चलेगा। इसलिए महिला, पुरुष, दिव्यांग, तृतीय लिंग व युवा जो दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले हो या जिनका नाम वोटर लिस्ट में छूटा हो वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराएं। पहले से पंजीकृत वोटर सूची में अपना नाम भी जांच सकते हैं। उन्होंने सभी डिग्री व इन्टर कालेज से अपील किया कि अपने कालेज में मतदाता पंजीकरण कक्ष स्थापित करके मतदाता पंजीकरण अभियान में सहयोग प्रदान करें। संचालन दिनेश कुमार गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार, विनोद मिश्रा, प्रशांत मिश्र, अशोक मौर्य, वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश द्विवेदी, राजेश यादव, रेखा यादव, सुनीता सिंह, किरन सिंह आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37427764
Total Visitors
562
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This