29.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

जयपुरिया कंगन और फिरोजाबादी चूड़ियों की होगी खनक

जयपुरिया कंगन और फिरोजाबादी चूड़ियों की होगी खनक

# सप्ताहभर चलने वाला ऐतिहासिक सीता श्रृंगार मेला शुरू, पुरुषों को प्रवेश नहीं 

शाहगंज, जौनपुर। 
एम. ई. खान 
तहलका 24×7 
               भारत की सनातनी परंपरा के अनुसार श्रीराम लीला मंचन, दशहरा, भरत मिलाप के बाद प्रदेश में लगने वाला इकलौता सीता श्रृंगार मेला यानी चूड़ी मेला की शुरुआत हो गई है। उक्त मेला सप्ताह तक चलेगा, जो धनतेरस के दिन संपन्न होगा। मेले की खास बात यह है कि यहां महिलाओं का जमावड़ा होता है और ये मेला गंगा जामुनी संस्कृति का बेहतरीन उदाहरण होता है।
श्रीराम लीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन, दशहरा, भरत मिलाप के बाद नगर के पूर्वी कौड़ियां मोहल्ले में सीता श्रृंगार मेले का आयोजन किया जाता है। बदलते समय में उक्त श्रृंगार हाट चूड़ी के मेले के नाम से सुप्रसिद्ध हो गई। मान्यता है कि जब माँ जानकी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के साथ 14 वर्ष का वनवास और लंकापति रावण के वध के पश्चात अयोध्या पहुंचीं तो अपने सजने संवरने की सामाग्री खरीदने के लिए सहेलियों संग अयोध्या के श्रृंगार हाट बाजार पहुंची थीं। उसी कड़ी को जोड़ते हुए श्रीराम लीला समिति द्वारा नगर के पूर्वी कौड़ियां मोहल्ले के एक स्थान पर उक्त हाट का आयोजन किया गया। जिसे आज चूड़ी मोहल्ला का नाम दे दिया गया।
बताते चलें कि इस ऐतिहासिक मेले में प्रति वर्ष दुकानदारों द्वारा कुछ अलग किया जाता है, जो इस साल भी दुकानदार अपने अलग अंदाज में चूड़ियों और कंगन की नई वेरायटी के साथ मेले की शोभा बढ़ाने के लिए अपनी दुकानों को सजाकर बैठ चुके हैं। सानिया एंड मुस्कान फर्म वाराणसी के अधिष्ठाता गुड्डू भाई ने बताया कि मेरे दादा अब्दुल गफूर के बाद पिता मो. असलम दुकान लगाते रहे, तीसरी पीढ़ी का होने के बाद बीस साल से लगातार आता हूं, और मेले में यहां के लोगों के प्रेम और सहयोग से दुकान लगाता हूँ। बताया कि इस बार हैदराबादी, जयपुरिया, मुंबई के कंगन और फिरोजाबादी कांच की चूड़ियों के अलावा दिल्ली की मेटल वाली चूड़ियों की खनक से पूरा मेला खनकेगा।
सिर्फ चूडिय़ां ही नहीं उसके अलावा बनारस के राज बैग वाले हाजी बाबू भाई बैग का उम्दा कलेक्शन से लेकर मेले की शोभा बढ़ाएंगे। वाराणसी से आए मो. शाहिद बरेली का झूमका महिलाओं के बीच लेकर पहुंचे हैं। रहीम अहमद शार्ट कुर्ती की डिजाइन लेकर पहुंचे हैं। इसके अलावा कानपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़, सुल्तानपुर जैसे शहरों के लोग अपनी दुकानों को सजाकर लुभा रहे हैं। स्थानीय दुकानदार भी मेले की शोभा बढ़ाने से पीछे नहीं हैं। यहां बच्चों के खिलौनों के साथ चाट पकौड़े की दुकानों पर महिलाएं भूली बिछड़ी और पुरानी सहेलियों संग खरीदारी के साथ अपनी पुरानी यादों और वर्तमान की झंझावातों के किस्सों का बखान करती हैं। सीता श्रृंगार मेले में भारी संख्या में नकाबपोश महिलाओं की उपस्थिति गंगा जामुनी तहज़ीब को चार चांद लगाती हैं। नगर की बेटियां कहीं भी ब्याही हों लेकिन उन्हें इस चूड़ी के मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37267284
Total Visitors
534
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This