42.8 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

23 से 25 मई तक बन्द रहेगी मदिरा की दुकानें

23 से 25 मई तक बन्द रहेगी मदिरा की दुकानें 

जौनपुर।
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7 
                जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने बताया कि जनपद में मतदान 25 मई को होना है। मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व अर्थात 23 मई सायं 6 बजे से 25 मई को सायं 6 बजे अथवा मतदान समाप्ति तक जनपद की समस्त थोक व फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शाप, भांग, बार व ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेंगी।
वाराणसी, गाजीपुर, लोकसभा क्षेत्र में मतदान 1 जून को होगा। मतदान समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व अर्थात 30 मई को सायं 6 बजे से 1 जून को सांय 6 बजे अथवा मतदान समाप्ति तक जनपद वाराणसी, गाजीपुर, लोक सभा क्षेत्र की सीमा से 8 किलोमीटर की परिधि में स्थित जनपद की समस्त फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेंगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना 4 जून को होगी। ऐसे में 4 जून को मतगणना समाप्ति तक जनपद की आबकारी की समस्त थोक व फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शाप, भांग, बार तथा ताड़ी अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगी।
उपरोक्त अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के मादक पदार्थ का न संचय करेगा, न वितरण करेगा और न ही परिवहन करेगा। बन्दी का कोई भी प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नही होगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37412182
Total Visitors
544
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

किसान का बेटा हूं आपका दर्द समझता हूं : अशोक सिंह

किसान का बेटा हूं आपका दर्द समझता हूं : अशोक सिंह # मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के कई गांवों में किया...

More Articles Like This