26 जनवरी को 151 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा बनेगी मुख्य आकर्षण
# सेंट डेविड स्कूल, जौनपुर पत्रकार संघ की शाहगंज इकाई एवं थाना खेतसराय के संयुक्त तत्वाधान में निकलेगी रैली
खेतसराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस स्टेशन शाहगंज, सेंट डेविड स्कूल एवं जौनपुर पत्रकार संघ शाहगंज इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे 151 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा ब्लाक मुख्यालय से निकलकर विद्यापीठ पहुंचकर संपन्न होगी। इस आयोजन को लेकर नगर में देशभक्ति का माहौल तैयार किया जा रहा है।

आयोजकों में सेंट डेविड स्कूल के निदेशक रईस खान ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देना है। यात्रा में पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं, पत्रकार, व्यापारी वर्ग एवं नगर के गणमान्य नागरिक सहभागिता करेंगे।

आयोजन समिति की ओर से नगरवासियों, व्यापारियों एवं युवाओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाएं तथा गणतंत्र दिवस को उत्साह और गौरव के साथ मनाएं।








