27.8 C
Delhi
Thursday, May 9, 2024

85 की उम्र पार कर चुके और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले घर से करेंगे वोट

85 की उम्र पार कर चुके और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले घर से करेंगे वोट

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
               जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं के लिए गठित कमेटी व समाजसेवी संस्थाओ के साथ बैठक की गई। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन सम्बंधित सुविधा दिए जाने के लिए विचार विमर्श किया गया, वहीं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज सेवी संस्थाओं से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं। दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों के लिए वोट डालते समय व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा।
      उन्होंने अवगत कराया कि जिन मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से अधिक हो गई है या जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं तथा अपना वोट बूथ पर जाकर नहीं डाल सकते तो निर्वाचन आयोग ने उनके लिए घर से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए बीएलओ द्वारा फॉर्म 12 डी भरवाया जा रहा है। ध्यान रहे जिनका यह फॉर्म भरा जाएगा उन्ही को घर से वोट डलवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन दिव्यांगजन का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उनका नाम वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन फार्म 6 भरवाकर आवेदन कराएं। सभी दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करें कि 25 मई को अपना मतदान अवश्य करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि जनपद में युद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चल रहे हैं। कोई भी मतदाता छूट न जाये इस बात पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी विभागों के साथ समाज सेवी संस्थाओ का सहयोग भी अपेक्षित है। जिससे जनपद के मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, सै. मो. मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी दिव्या शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, अजय गुप्ता, रविकान्त जायसवाल, मीरा अग्रहरि, वंशिका सिंह, आशुतोष जायसवाल, धर्मेन्द्र कुमार, संजीव मौर्य, राजेश किशोर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37303725
Total Visitors
704
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह

एनडीए सरकार का इस बार हो जाएगा पतन : अशोक सिंह # भाजपा सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल...

More Articles Like This