आईएमए द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हाशिर, जैन व अलीजा रहे अव्वल
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाहगंज शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर “भारतीय संविधान एवं राष्ट्रीय एकता” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पक्का पोखरा स्थित ज्योत्सना भवन में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 22 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने अपने संबोधन में आईएमए के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होने आवश्यक हैं।

इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में संविधान की जानकारी और देशभक्ति की भावना जागृति होती है। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारूकी, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. एसएल गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डा. फारुक अरशद, अध्यक्ष डा. अभिषेक रावत आदि ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज, शिवव्रत एकेडमी, सेंट जॉन्स स्कूल, कुबा इंटरनेशनल स्कूल, सेंट थॉमस इण्टर कॉलेज, सर सैय्यद अहमद इण्टर कालेज समेत कुल 14 विद्यालयों के 22 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता कक्षा 3 से 5, 6 से 8 व 9 से 12 तीन चरणों में हुई।

कक्षा 3 से 5 वर्ग में मोहम्मद हाशिर प्रथम, राघव पालीवाल द्वितीय, आद्विक यादव तृतीय स्थान पर रहे, दूसरे वर्ग में मो. जैन प्रथम, माहेरा यासीन द्वितीय, ऐश्वर्य पालीवाल व मो. अयान जफर तृतीय स्थान पर वहीं तीसरे वर्ग में अलीजा सिद्दीकी, अब्दुर्रहमान, रुद्रांशी देवांशी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेताओं को मेडल के अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायकों में शिक्षक व कवि राहुल राज मिश्रा और डॉ. फखरुद्दीन वहीद रहे।








