42.8 C
Delhi
Friday, May 17, 2024

आजमगढ़ : जिले के 262 होटल, मैरेज हाल व ढाबों का हुआ स्थलीय निरीक्षण 

आजमगढ़ : जिले के 262 होटल, मैरेज हाल व ढाबों का हुआ स्थलीय निरीक्षण 

# पुलिस ने किया सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, सीसीटीवी, अग्निशमन की जांच

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद 
तहलका 24×7 
               एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चला कर होटल, ढाबा व मैरेज हाल पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की जांच की गई। 262 स्थलों की जांच में कई जगहों पर कमियां पाई गईं। जिसे तत्काल दुरुस्त कराने का संचालकों को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त न रखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई।
एसपी के निर्देश पर कुल 262 होटल, ढाबा व मैरेज हाल की पड़ताल की टीम द्वारा की गई। एसपी ने बताया कि 262 प्रतिष्ठानों में 173 पर चार पहिया पार्किंग की व्यवस्था तो मिली लेकिन 89 ऐसे भी प्रतिष्ठान रहे जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसमें सर्वाधिक 13 अतरौलिया थाना क्षेत्र में रहे। शहर कोतवाली में 12 व सिधारी थाना क्षेत्र में आठ प्रतिष्ठानों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं मिली। जहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं मिली वहां तत्काल व्यवस्था का निर्देश दिया गया।
अभियान के दौरान सीसी टीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था भी देखी गई। 135 प्रतिष्ठानों पर सीसी टीवी कैमरा लगा मिला और 121 प्रतिष्ठान बिना सीसी टीवी कैमरा के पाए गए। इन प्रतिष्ठान संचालकों को जल्द से जल्द सीसी टीवी कैमरा लगवाने को निर्देशित किया गया। सीसी टीवी कैमरा लगे 55 प्रतिष्ठान ऐसे भी मिले जिनके डीवीआर में सात दिन से कम की रिकार्डिंग है। जिन्हें कम से कम एक माह की रिकार्डिंग सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने को कहा गया। एसपी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रतिष्ठान संचालकों को एक कैमरे की दिशा सड़क की ओर करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि अपराधियों पर भी पुलिस नजर रख सके।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37400338
Total Visitors
994
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

वैदेही समिति ने मनाया सीता नवमी महोत्सव 

वैदेही समिति ने मनाया सीता नवमी महोत्सव  शाहगंज, जौनपुर। सौरभ आर्य  तहलका 24x7              सीता नवमी महोत्सव धूमधाम...

More Articles Like This