32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

आजमगढ़ : दिल्ली जा रही प्राइवेट एसी बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत 

आजमगढ़ : दिल्ली जा रही प्राइवेट एसी बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत 

# बाइक सवारों को 100 मीटर तक घसीटने के दौरान बस में लगी भीषण आग, छह यात्री झुलसे

आजमगढ़।
फैज़ान अहमद 
तहलका 24×7 
                     मऊ से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट एसी बस ने आजमगढ़ के लोहरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक व दोनों युवक भी बस में फंस कर लगभग 100 मीटर घिसटते चले गए। इसके चलते बस में भी आग लग गई। घटना में दो की जहां मौत हो गई। वहीं छह यात्री भी झुलस गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कृष्णा ट्रेवेल्स की एसी बस मऊ से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। शाम सात बजे के लगभग बस एनएच 233 पर अतरौलिया थाना अंतर्गत लोहरा गांव के पास पहुंची थी कि गलत ट्रैक पर सामने से आ रही बाइक बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक पिंटू व रविंद्र निवासी बड़सरा आइमा थाना कप्तानगंज की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं मृतक व बाइक बस में फंस कर 100 मीटर दूर तक घिसटते चले गए। इस दौरान बस में आग लग गई। जब तक बस चालक बस रोकता तब तक बस आग का गोला बन गई।
बस में सवार यात्री किसी तरह कूद कर बाहर भागने लगे। इसमें छह यात्री झुलस गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। अतरौलिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया तो वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बस में सवार छह यात्री मामूली रूप से झुलसे जरूर हैं, लेकिन उनके सारे सामान आदि के साथ ही बस पूरी तरह जल गई। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया के साथ ही सीओ बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाजपेई भी मौके पर पहुंच गये थे और बचाव व राहत कार्य में जुटे थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This