आल इंडिया नाइट कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य आगाज
# वाराणसी की टीम उपविजेता, मेरठ ने ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
क्षेत्र के भुड़कुड़हां गांव में बुधवार की शाम आल इंडिया नाइट कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और आपसी प्रेम की भावना को मजबूत करता है। ग्रामीण अंचल में ऐसे आयोजन युवाओं को नई दिशा देने का काम करेंगे।

चैंपियनशिप में देशभर से कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबला इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) दिल्ली और सीमा सुरक्षा बल (SSB) हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले में SSB हरियाणा ने 30-29 से जीत दर्ज की। पहले सेमीफाइनल में बीके एकेडमी मेरठ ने गौतमबुद्ध नगर को 23-20 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वाराणसी ने जौनपुर को 16-13 से मात दी। फाइनल मुकाबले में मेरठ और वाराणसी की टीमें आमने-सामने हुईं, जहां मेरठ ने 36-30 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप पहला पुरस्कार 51 हजार रुपये व गोल्ड मेडल, उप विजेता को 35 हजार रुपये व सिल्वर मेडल, तीसरे स्थान पर रही टीम को 15 हजार रुपये व कांस्य पदक तथा चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को भी कांस्य पदक प्रदान किया गया। रेफरी की भूमिका रवि कुमार अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर ने निभाई। आयोजन की कमान अफ्फान जावेद और ज़का खान ने संभाली। संचालन व कमेंट्री फारूक (बिहार) और शाकिब नौमानी ने किया।

उद्घाटन अवसर पर मैदान को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था। मैच का रोमांच देखने के लिए आस-पास के गांवों के अलावा दूर-दराज से भी हजारों दर्शक पहुंचे। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए। खेल प्रेमियों का कहना है कि ऐसे नाइट कबड्डी टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच उपलब्ध करा रहे हैं।