किराया मांगने आई मकान मालकिन की हत्या, लाश के टुकड़े बैग में भर दिया
गाजियाबाद।
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा सुमेरा सोसाइटी में किराया मांगने आई मालकिन की किराएदार दंपति ने गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद किराएदार दंपति ने शव के टुकड़े कर सूटकेस में भर अपने फ्लैट में छिपा दिया, कुछ घंटे में ही मामले का पर्दाफाश हो गया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है।

उमेश शर्मा के सोसायटी में दो फ्लैट हैं। एक फ्लैट में उमेश अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि दूसरा फ्लैट किराए पर उठा रखा था। उमेश शर्मा के दूसरे फ्लैट पर किराए पर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता रहती थी। अजय गुप्ता ने बीते 5 महीने से फ्लैट का किराया नहीं दिया, उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा किराया लेने के लिए पहुंची थीं।कई घंटे तक दीपशिखा घर वापस नहीं पहुंचीं तो परिवार वालों को चिंता हुई।

सोसाइटी के सीसीटीवी चेक किए गए, जिसमें दीपशिखा फ्लैट की ओर जाती दिखाई दीं लेकिन वापस आती हुई नहीं देखी गईं। स्थानीय निवासियों को शक हुआ तो लोग किराएदार के फ्लैट पर पहुंच गए।
किरायेदार से दीपशिखा के बारे में पूछा तो फ्लैट में मौजूद पति-पत्नी आनाकानी करने लगे और फ्लैट से भागने की कोशिश की। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को गिरफ्तार किया।

किराएदार दंपति के फ्लैट से सूटकेस में दीपशिखा शर्मा का शव बरामद किया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है। एसीपी नंदीग्राम उपासना पांडे के मुताबिक रात करीब 11.15 बजे पीआरवी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोसायटी में एक हो गया है। थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच एवं पूछताछ से पाया गया कि उमेश शर्मा कि पत्नी दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लैट पर रात करीब 8 से साढ़े 8 बजे के बीच किराया लेने गई थीं।

जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचीं तो उनकी मेड को शक हुआ और वह उस फ्लैट में गईं।संदिग्ध स्थिति के आधार पर उस घर कि तलाशी ली, जहां पर एक लाल बैग में दीपशिखा शर्मा के शव को बरामद किया गया है। किरायेदार के नाम अजय गुप्ता एवं आकृति गुप्ता है। दोनों पुलिस हिरासत में हैं।परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।








