44 C
Delhi
Sunday, May 19, 2024

कुलपति ने किया एनएसएस स्वयं सेवकों को सम्मानित

कुलपति ने किया एनएसएस स्वयं सेवकों को सम्मानित

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                   वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, स्वयं सेविकाओं का दल राष्ट्रीय एकीकरण शिविर चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब एवं चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा में उत्कृष्ट कार्य करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। शिविर 5 से 11फरवरी और 11 se 17 मार्च के बीच आयोजित किया गया था।राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के उपरांत विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति  प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के द्वारा स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं को आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है। इससे उनके अंदर देश प्रेम, आपसी सद्भाव, एकता के गुण विकसित होते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ .राज बहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर द्वारा स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओं का सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास होता है। संबद्ध महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य, डॉ.सोमारू राम प्रजापति एवं डॉ.तमन्ना नाज ने शिविरार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों विज्ञान संकाय, रज्जू भैया संस्थान, एनएसएस, लाइब्रेरी सरोवर, एकलव्य स्टेडियम इत्यादि का भ्रमण के साथ जानकारी प्राप्त की। 
इस दौरान प्रो.राजेश शर्मा , डॉ. एसपी तिवारी, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. विजय शंकर पांडेय, डॉ. विद्युतमल व प्रतिभागी पायल विश्वकर्मा, वंदना निषाद, प्रिया सोनकर, आदर्श यादव, अभिषेक कुमार, विकास, वेद प्रकाश सिंह, सेजल मौर्य, प्रिंसी मिश्रा, सूरज मौर्य, हर्ष यादव, आंचल मौर्य आदि उपस्थित रही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37427653
Total Visitors
604
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे

9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 से ज्यादा झुलसे # वृंदावन से पंजाब जा रही चलती बस में अचानक लगी आग नूंह,...

More Articles Like This