18.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

चलती हुई अमृत भारत एक्सप्रेस में पटाखा फोड़ने से युवक की मौत, दो यात्रियों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

चलती हुई अमृत भारत एक्सप्रेस में पटाखा फोड़ने से युवक की मौत, दो यात्रियों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

गोरखपुर/बस्ती। 
तहलका 24×7
              चलती ट्रेन में पटाखा फोड़ने की लापरवाही एक युवक की मौत का कारण बन गई। आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 15558 में जुगाड़ से बनी पटास बंदूक से पटाखा फोड़ने के बाद एक यात्री नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद जीआरपी बस्ती ने दो यात्रियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया। जांच में ट्रेन के अंदर पटाखा फोड़ने की पुष्टि हुई है और पुलिस ने पटास बंदूक बरामद कर ली।
ट्रैक किनारे मिले मृतक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के बाठौल गांव निवासी रितूराज ठाकुर के रुप में हुई। वह छठ पर्व मनाने के लिए दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। बुधवार सुबह गौर रेलवे स्टेशन के पास उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। रितूराज के पिता बब्बन जी ठाकुर की तहरीर पर जीआरपी बस्ती ने आरोपियों अमृत यादव उर्फ माझी कुमार और रीतू राज राय निवासी सीतामढ़ी  बिहार के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
शिकायत के अनुसार दोनों आरोपित कोच S-9 में सवार थे और उनके पास जुगाड़ से बनी पटास बंदूक व पटाखे थे। ट्रेन में पटाखा फोड़ने के दौरान धमाके से दरवाजे के पास बैठे रितूराज नीचे गिर गए।जांच में ट्रेन के अंदर विस्फोट की पुष्टि हुई है। घटना के बाद यात्रियों ने ओवरब्रिज के पास चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी।
पुलिस ने मौके से पटास बंदूक बरामद की, जबकि आरोपितों के मोबाइल से पटाखा फोड़ने का वीडियो भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। बताया गया कि विस्फोट के दौरान एक आरोपित का हाथ और कपड़ा भी जल गया।जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दोनों आरोपितों की भूमिका की पुष्टि के लिए तकनीकी व फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This