चोरी और युवक के घायल होने की सूचना पर पुलिस रही हलकान
# घायल युवक का निजी अस्पताल में उपचार जारी
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव के उमरभार पुरवे में शुक्रवार दोपहर चोरी और युवक के घायल किए जाने की सूचना पर पुलिस हलकान रही। घायल युवक का पास के ही एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। क्षेत्र में चोरी और चाकू बाजी की चर्चा जोरों पर है।बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी रामबली मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर डायल 112 पर घर में चोरी हो जाने और भतीजे सत्यदेव मिश्रा (35) पुत्र बजरंगी मिश्रा के घर में घायल होकर बेहोश पड़े रहने की सूचना दी।

सूचना पर पीआरवी व इलाकाई पुलिस चौकी को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच गयी। उधर घायल युवक को पास में ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। दिन में हुई घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। चोरी और चाकूबाजी की चर्चा जोरों पर होने लगी। घटना के समय युवक घर पर अकेला था। पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं, पत्नी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है जो विद्यालय गयी थी, वहीं उसकी मां और चाचा भी घर के बाहर थे।

चर्चा है कि चोरी की नीयत से सेंध लगाकर तीन की संख्या में घुसे चोर युवक को घर में देखते ही चाकू मारकर घायल कर दिए और भाग निकले। जबकि पुलिस की मानें तो दो तीन ईंट निकाल सेंध अंदर से काटी गई लग रही है, जिसमें से किसी का अन्दर घुसना नामुमकिन है। वहीं युवक के मानसिक रूप से बीमार रहने की चर्चा भी थी।

बहरहाल मामले को लेकर इलाकाई पुलिस हलकान रही और जांच पड़ताल में जुटी दिखी। इस बाबत चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने मामले को संदिग्ध बताते हुए घायल होने की घटना स्वकारित बताया गया। फिर भी घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और युवक का उपचार जारी है।