छठ पूजा को लेकर विधायक ने अधिकारियों को दिया निर्देश
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
छठ पूजा पर साफ सफाई न होने से आक्रोश की खबर प्रकाशित होने के बाद पिंडरा विधायक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए।आस्था के महापर्व छठ पूजा पर समुचित व्यवस्था के लिए गुरुवार को विधायक डॉ. अवधेश सिंह के आवास पर बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पूजा के स्थान तालाब व कुंडों की साफ-सफाई, लाइटिंग व बेहतर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कराई जाय।

प्लान बनाकर 48 घंटे के अंदर व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उप जिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, एसीपी प्रतीक कुमार, डॉ. सुरेंद्र देव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, एडीओ पंचायत सुनील सिंह व अशोक चौबे सहित अनेक अधिकारी रहे।







