छठ पूजा स्थल पर सफाई व पानी न होने से आक्रोश
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7. ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा की तैयारी शुरु हो गई, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई शुरुआत न होने से छठी के त्योहार मनाने वालो में आक्रोश है।क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, कठिराव, थानारामपुर, कुआर, मंगारी सिंधोरा व गरथमा समेत अनेक बाजारों व गांवो में अब छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाने लगा।जिसके लिए छठ त्योहार मनाने वाले वेदी बनाने के लिए जगह आरक्षित भी करने लगे।

लेकिन दुर्गा पूजा पर मूर्तियों के विर्सजन के बाद तालाब की साफ सफाई न होने व पानी न होने के कारण लोगों में आक्रोश है।सिंधोरा स्थित नर्मदेश्वर महादेव व हनुमान मंदिर स्थित तालाब में पानी कम होने के साथ गंदगी का अंबार लगा है। जबकि इसके पूर्व प्रशासन व पंचायत विभाग द्वारा हर बार पूजन वाले स्थान पर साफ सफाई के साथ तालाब में पानी भरवाने का काम करता था, लेकिन इस बार अभी तक शुरु नही हो पाया।

सिंधोरा के प्रधानपति सुरजीत मौर्य ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास तालाब की सफाई शुरु कर दी गई है।कल तक पानी भी भर दिया जाएगा। लेकिन नर्मदेश्वर महादेव तालाब व भीटे पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण के साथ लोगों के आपत्ति के कारण सफाई नही हो पाती। वहीं बीडीओ देवेंद्र सिंह ने कहाकि छुट्टी के कारण गुरुवार से साफ सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था हर छठ पूजा स्थल शुरु हो जाएगी। इसके लिए टीम लगाकर सफाई कार्य के निर्देश दिए गए हैं।








