छिनैती में नाकाम बदमाश बाइक की चाभी लेकर भागे
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के सारी गांव के पास छिनैती करने की घटना का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि घटना को अंजाम देने में असफल अपाचे सवार बदमाश ने युवक के बाइक की चाभी लेकर फरार हो गए।मामला क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित उक्त गांव के पास होना बताया जा रहा है।सारी जहांगीर पट्टी गांव निवासी युवक विक्रांत पुत्र सुधीर घर से एचएफ डीलक्स बाइक सवार होकर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया था।

वह तेल लेकर घर वापसी कर रहा था कि गांव के पास बिना नम्बर के दो बाइक से आए पांच बदमाश युवक से उसकी बाइक समेत मोबाईल की छिनैती का प्रयास करने लगे, तभी युवक ने जहां मोबाईल को सड़क किनारे पानी में फेंक दिया, वहीं बाइक को लाक कर दिया। इसी बीच राहगीरों के आ जाने पर बदमाश युवक से चाभी छीनकर फरार हो गए।किसी तरह पीड़ित लाक तुड़वाकर वापस घर जा सका। घटना की जानकारी होने पर परिजन हतप्रभ रह गए।








