35.1 C
Delhi
Friday, May 17, 2024

जिलाधिकारी ने किया फिल्म हेलमेट का विमोचन

जिलाधिकारी ने किया फिल्म हेलमेट का विमोचन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              डॉ रिजवी लर्नर्स एकेडमी के कैंपस में यातायात पुलिस द्वारा “हेलमेट सीट बेल्ट” जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा और कायर्क्रम की अध्यक्षता कर रही अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्या ने संयुक्त रूप से रिमोट दबाकर फिल्म का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जागरूकता हेतु फैंसी ड्रेस में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लघु फिल्म के कलाकारों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपना जीवन बचाने के लिए लगाएं, हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी से अपील करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे अपने माता-पिता कहें कि वे जब भी गाड़ी चलाएं हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं और माता-पिता 18 साल से ऊपर जाने के उपरांत ही उन्हें गाड़ी चलाने दे और हेलमेट के साथ ही स्कूल/ कॉलेज भेजें।
सभी अतिथियों का स्वागत सीओ ट्रैफिक देवेश सिंह ने किया। आभार ट्रैफिक इंस्पेक्टर जौनपुर जी.डी शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, आरआई अनुपम सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, डॉ रुचि शर्मा, डॉ विवेक, डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव, सूरज सेठ, डॉ जंग बहादुर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, अंजना सिंह, रमेश सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, डॉ प्रिया सिंह, एक्टर आशीष माली, काजोल सोनकर, सरला महेश्वरी, हिमांशु राय, मनीष शेट्टी, राजकुमार सिंह, दीपक श्रीवास्तव, पंकज, राहिल शेख, इमरान इराकी, सबा, नीतू, रहमान, राखी सिंह, शोभना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37397434
Total Visitors
407
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ट्रैक्टर ट्राली चंबल नहर में गिरी, चार की मौत, सात घायल

ट्रैक्टर ट्राली चंबल नहर में गिरी, चार की मौत, सात घायल श्योपुर।  तहलका 24x7                 ...

More Articles Like This