जिलाधिकारी ने पढ़ी आलेख्य निर्वाचक नामावली, वितरित किया कंबल
सुइथाकलां, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
एसआईआर कार्य की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र रविवार अपराह्न शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुइथाकलां भाग दो पर पहुंच कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वत: बूथ पर आलेख्य निर्वाचक नामावली पढ़कर लोगों को सुनाया, साथ ही मौजूद बीएलओ, आंगनवाड़ी, शिक्षामित्र और रसोईया के बीच कंबल वितरित किया।

गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में रविवार ढाई बजे बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र दल-बल के साथ उक्त बूथ पर पहुंच कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान बूथ स्तर पर लगे कर्मियों की कार्य के प्रति तल्लीनता को देखते हुए उनके कार्यों को सराहा और लोगों के बीच आलेख्य निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया।

साथ ही वहां पर तैनात बीएलओ, आंगनवाड़ी, शिक्षामित्र सहित रसोईयों में कंबल वितरित किया।इस दौरान उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, उप निरीक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. रणंजय सिंह, दुष्यंत मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।








