30.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : अग्निपथ के नाम पर आम जनता को प्रताड़ित कर रही है पुलिस- ललई

जौनपुर : अग्निपथ के नाम पर आम जनता को प्रताड़ित कर रही है पुलिस- ललई

बदलापुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों के बजाय पुलिस निर्दोष युवाओं, बेरोजगारों को चिह्नित कर फंसाने का काम कर रही है। प्रदेश के पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने बृहस्पतिवार को निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी का 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जौनपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में थाना सिकरारा, लाइन बाजार क्षेत्र के निर्दोष नौजवानों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाए जाने की जानकारी की जांच कर रही है।प्रतिनिधिमंडल ने उनके परिजनों से मिलकर कुशल क्षेम जाना तथा न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिया। कहा कि आपकी लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी।

पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि अग्निवीर में घटना को अंजाम देने वालों के बजाय पुलिस ठेला, खुमचा, राहगीरों, किसानों को फंसा रही है, जो अत्यंत खेदजनक है। यह सब सरकार के इशारों पर हो रहा है। इसमें ऐसे छात्रों को फंसाकर उनका भविष्य गर्त में डालने का काम किया है। कहा कि यह लड़ाई इनकी नहीं बल्कि हम सब की है। जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी और शासन में बैठे उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। नौकरशाही बेलगाम हो चुके हैं। मंत्री ही मंत्री पर भ्रष्टाचार पर आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि जातीय आधार पर अपमानित होने के कारण मंत्री ने इस्तीफा भी दे दिया है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक लकी यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, श्याम बहादुर पाल, हिसामुद्दीन आदि शामिल हैं। इस मौके पर रमापति यादव, उमेश सरोज, दीनानाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य राम मनोरथ यादव, महावीर यादव, रामजतन यादव आदि मौजूद थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37181444
Total Visitors
715
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This