31.7 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर : अनीता हास्पिटल में कल रक्तदान शिविर का आयोजन

जौनपुर : अनीता हास्पिटल में कल रक्तदान शिविर का आयोजन

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
               विश्व रक्तदान दिवस पर अनीता हास्पिटल एवं लैप्रोस्किपी सेंटर एवं ब्लड बैंक के डायरेक्टर डाॅ अभिषेक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 जून को सुबह १० बजे हास्पिटल पर रक्तदान शिविर एवं एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें रक्तदान को लेकर जुड़ी तमाम तरह की भ्रांतियां पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।संगोष्ठी में इस बात पर विशेष जोर दिया जाएगा कि लोगों को रक्तदान के लिए किस प्रकार प्रोत्साहित किया जाए?

उन्होंने आगे बताया किया विश्व रक्तदान दिवस पूरे दुनिया में मनाया जानें वाला एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाता है कि आप स्वेच्छा से रक्तदान करके किसी की जान बचा सकते हैं। किसी लाचार, मजबूर की मदद कर सकते हैं. आज भी हमारे समाज में ऐसी बहुत सी भ्रातिंया है कि रक्तदान करने से आदमी कमजोर हो जाता है, उसके दैनिक जीवन पर इसका बुरा असर पड़ता है, मगर यह सब सिर्फ और सिर्फ मनगढंत बातें हैं जिनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए तथा लोगों को रक्तदान करने के लिए किस प्रकार प्रोत्साहित किया जाए, इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। डाॅ अभिषेक रावत ने लोगों से अपील की है कि आप इस रक्तदान शिविर में आकर अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कीजिये तथा संगोष्ठी का हिस्सा बन कर अपने अंदर उठ रहे प्रश्नों का सटीक तथा सारगर्भित उत्तर जानकार लोगों द्वारा सुनिए और अपनी भ्रातिंया को दूर कर दुसरे लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करिए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37215971
Total Visitors
1127
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This