जौनपुर : अबूझ कारणों से लगी आग में 7 गुमटी जलकर खाक
# आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटे भर तक किया लखनऊ-बलिया राज्यमार्ग जाम
शाहगंज।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के सुरिस गांव में सोमवार की देर रात लखनऊ बलिया राज्य मार्ग स्थित अम्बेडकर मुर्ति के समीप अज्ञात कारणों से आग लगने से सात गुमटी जल कर खाक हो गई। आगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। वहीं मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया राज्य मार्ग को घंटे भर तक जाम कर दिया। कोतवाली पुलिस ने कड़ी समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और जांच पड़ताल में जुट गई।

तहलका प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार की देर रात क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी राम, किशुन, चंदन, दिलीप, नफीस, सतेंद्र की दुकान जल कर राख हो गई। यह सभी दुकानें लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित अंबेडकर मूर्ति के बगल गुमटी में संचालित हो रही थी। इस आग लगी घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की प्रातः लखनऊ बलिया राजमार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि किसी ने जान-बूझकर गुमटियों में आग लगाई है जिसकी जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

चक्काजाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी चोब सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, उप निरीक्षक प्रशांत पांडे ने कड़ी मशक्कत से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।