30.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर: “एक शाम आजादी के गुमनाम वीरांगनाओं के नाम”

जौनपुर: “एक शाम आजादी के गुमनाम वीरांगनाओं के नाम”

# सखी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देर शाम नगर के उत्सव मोटल में ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों के आत्मविकास हेतु “एक शाम आजादी की गुमनाम वीरांगनाओं के नाम” विषयक “अभिव्यक्ति सीजन 2 समारोह” का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, विशिष्ट अतिथिगण डॉ ज्योति सिन्हा, सुनैना पाठक लेखिका, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, डॉ नंदिनी पांडेय, डॉ सुनीता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने अभिव्यक्ति सीजन 2 समारोह के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण द्वारा हमारा प्रयास भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अनेक गुमनाम वीरांगनाओं की शौर्य गाथा एवं पराक्रम पूर्ण इतिहास से परिचित करा कर समाज को नए भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करना है तथा द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों के आत्मविश्वास हेतु भारतीय वेशभूषा में स्वयं के व्यक्तित्व का प्रदर्शन करना है।
इस अवसर पर डॉ ज्योति सिन्हा ने कहा कि स्त्री शक्ति को जागरूक करने के लिए उनकी समस्याओं से उन्हें उबारने के लिए नई सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए सखी वेलफेयर फाउंडेशन सराहनीय कार्य कर रही है। अभिव्यक्ति सीजन 2 समारोह में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं शिवानी मिश्रा, सैरी ग्लोरिया और शुभांगी सिंह ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। शुभ मंगलम डांस क्लासेज एवं श्री आरके साहू जू. हाईस्कूल चौकियां के बच्चों ने समूह नृत्य द्वारा नारी सशक्तिकरण विषयक प्रस्तुति से कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने तारा रानी श्रीवास्तव की भूमिका में रत्ना सिंह राजपूत, ग्राम भकुरा को अभी अभिव्यक्ति सीजन 2 का विजेता घोषित किया। झलकारी बाई बनी रामपुर की खुशी मिश्रा फर्स्ट रनर अप तथा रानी वेलु नचियार की भूमिका निभाने वाली देवकली, करंजकला की उजाला बौद्ध सेकंड रनर अप रही।

संस्थागत प्रीति गुप्ता ने वर्ष पर्यंत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों में बेहतरीन योगदान के लिए सखी अर्चना सिंह को एक्सीलेंट सखी अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कार्यक्रम निदेशक अंकित साहू, फैशन पार्टनर आकाश सिंह, मेकअप पार्टनर अनामिका सिंह, सांस्कृतिक पार्टनर शुभ मंगलम डांस क्लासेज के शुभम, आशीष, पीयूष, इवेंट पार्टनर रौनक गुप्ता, सिद्धान्त, सागर सिंह सोलंकी आदि सहित संस्था के संरक्षकों एवं प्रायोजकों का सम्मान किया गया। समारोह का संचालन एनजीओ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय ने किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार महासचिव तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर तसनीम जैदी, सुजाता जायसवाल, पिंकी जायसवाल, ज्योति कपूर, शीला राय, विजय लक्ष्मी यादव, सरला माहेश्वरी, चेतना साहू, प्रियंका पांडेय, शिल्पी जायसवाल, रजनी साहू, सुहानी शाह, श्रीकांत माहेश्वरी, दिलीप सिंह, केके जायसवाल, राजेश राज गुप्ता, संतोष त्रिपाठी, डॉ ब्रह्मेश शुक्ल, डॉ चंद्रेश सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह सहित जनपद के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37217895
Total Visitors
832
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This