जौनपुर : खेत देखने गई दो बहन गड्डे में डूबी, एक की मौत, एक गम्भीर
# ग्रामीणों की मदद से एक किशोरी को बचाने में मिली सफलता
चंदवक।
विनोद कुमार
तहलका 24×7
स्थानीय थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव में सोमवार की सुबह खेत में बने गड्डे में डूबने से एक युवती की मौके पर मौत हो गई वही दूसरी युवती को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया युवती गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

गौरतलब हो कि आंचल विश्वकर्मा 17 वर्ष पुत्री रामबली विश्वकर्मा व पायल विश्वकर्मा 15 वर्ष पुत्री घनश्याम विश्वकर्मा निवासी मढ़ी दोनों चचेरी बहन थी। सोमवार की सुबह हिसामपुर मढ़ी रोड के पास अपने खेत में लगी धान की फसल देखने गई थी कि कई महीनो से खेत में खोदे गये गड्डे में आंचल का पैर फिसल गया और गड्डे में जा गिरी बहन को गड्डे में डूबते देख पायल भी गड्डे छलांग लगा दी हालांकि गड्डे की गहराई काफी ज्यादा होने की वजह से दोनों डूबने लगे चीखने चिल्लाने की आवाज सुन राजगीरो ने दोनों युवतियों को बचाने का प्रयास किया परंतु पायल को ही बचाने में लोग कामियाब रहे। मौके पर ही आंचल की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में आग की तरह फैल गई रोते बिलखते परिजन घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने घर मढ़ी लेकर आये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि गैस पाइप लाइन के लिए कई महीनो से 15 से 20 फूट गड्डे खोदकर लोग गायब हो गए है अब आलम यह है कि यह गड्ढा दुर्घटना का पर्याय बन चुका है अगर जल्द से जल्द यही पाटा नहीं गया तो आने वाले दिनों में और कई घटनाएं होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बाबत थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि खेत में गड्ढा था उसी में युवती के डूबने से मृत्यु हो गई है फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकता है। गैस पाइप लाइन व उसकी गहराई को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि गड्ढा एक डेढ़ मीटर गहरा था किस लिए किया गया था इसके विषय में जानकारी नहीं है।








