26.1 C
Delhi
Tuesday, September 23, 2025

जौनपुर : जिलाधिकारी ने किया मास्टर प्लान कार्यालय का औचक निरीक्षण

जौनपुर : जिलाधिकारी ने किया मास्टर प्लान कार्यालय का औचक निरीक्षण

# गुरुवार की पूर्वाह्न डीएम को मिली थी भारी अनियमितता की शिकायत

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
           जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को गुरुवार की पूर्वाह्न मास्टर प्लान कार्यालय में भारी अनियमितता की शिकायत मिली थी जिसका संज्ञान लेकर गुरुवार की अपराह्न डीएम ने औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आरएसी विनियमित क्षेत्र जौनपुर आशीष त्रिपाठी से नक्शा पास कराने से संबंधित आवेदनों और रजिस्टर की जांच की जिसमें पाया कि कार्यालय में नक्शा पास कराने के लिए काफी समय से अधिकांश आवेदन लंबित है। जिलाधिकारी द्वारा नियत प्राधिकारी/ नगर मजिस्ट्रेट अग्निहोत्री को निर्देशित किया कि ऐसे जितने मामले हैं, जिनमें एनओसी आ गई है उन्हें नोटिस भेजा जाए यदि 10 दिन के भीतर शुल्क नही जमा करते है तो नक्शा निरस्त कर दिया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि नक्शा बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कराई जाए। उन्होंने कार्यालय में सीसीटीवी लगाए जाने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदनों का स्टेट्स क्या है, इसकी सूचना नियमित रूप से कार्यालय में चस्पा कर दिया जाए। इस अवसर पर जेई रोहन यादव समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ

ग्राम पंचायत सिधाई के अक्खनसराय में दुर्गा पंडाल का शुभारंभ शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              ...

More Articles Like This