21.7 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित की हालत बिगड़ी

जौनपुर : तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पीड़ित की हालत बिगड़ी

# स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया चिकित्सीय परीक्षण

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                सबका साथ सबका विकास सबको न्याय देने का वादा करने वाली सरकार में उनके ही लोगो को न्याय पाने के लिये आमरण अनशन करना पड़ रहा है। जहां प्रदेश की योगी सरकार भू- माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ जौनपुर में भू-माफिया इस कदर हावी है कि सरकारी आदेश के बाद भी बाउंड्री वाल गिरा दिया।

इस संबंध में पीड़ित सौरभ द्विवेदी द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखते हुए प्रार्धना पत्र देते हुआ कहा कि यदि उनके प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होती तो वह कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठेगे। इसी क्रम में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से क्षुब्ध पीड़ित कलेक्ट्रेट परिसर में बीते दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठ गए है।अनशन के तीसरे दिन हालात बिगड़ती देख देर रात धरना स्थल पर पहुंची मेडिकल बोर्ड की टीम ने उनका चिकित्सा परीक्षण किया। घटना को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी केराकत माज अख्तर व तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित हालचाल जाना।
लेकिंग मामले के निस्तारण के संबंध में कोई वार्ता नहीं की। आमरण अनशन के तीसरे दिन पीड़ित की हालत नाजुक होने के बाद भी जिला प्रशासन से कोई अधिकारी मौके पर पहुंच कर पीड़ित का हाल जानने का प्रयास नहीं किया। ऐसे में साफ जाहिर है सरकार कि मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन लोगों को न्याय दिलाने में अक्षम साबित हो रहा है जिसका जीता जाता उदाहरण कलेक्ट्रेट परिसर में ही बीते 3 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे सौरभ द्विवेदी हैं जो कि नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष भी हैं।सौरभ द्विवेदी का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। हम अपने ही साथ साथ अन्य लोगों के लिए भी न्याय चाहते हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37178655
Total Visitors
598
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This