28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

जौनपुर : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रासेयो ने चलाया स्वच्छता अभियान

जौनपुर : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रासेयो ने चलाया स्वच्छता अभियान

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में शुक्रवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर~2023 के लिए स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के चयन हेतु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत रैली एवं श्रमदान के द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया।
रैली के दौरान बड़ी तादाद में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने पॉलिथीन, प्लास्टिक एवं अन्य प्रदूषित वस्तुओं को बड़े-बड़े बैग और बोरिये में एकत्रित करते हुए विज्ञान संकाय, कुलपति भवन ऑफिस एवं प्रशासनिक भवन से होते हुए वापस एनएसएस भवन में पहुंचकर समापन हुआ। इस दौरान भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से आए युवा अधिकारी समरदीप सक्सेना ने कहा कि प्रदूषण रहित पर्यावरण में ही हमारे युवा राष्ट्र की बेहतर सेवा कर सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने कहा एन.एस.एस. विभिन्न सामाजिक कार्य के लिए युवाओं को प्रेरित करता है और आज स्वच्छ भारत अभियान में हमारी युवाओं का विशेष योगदान है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान चलाएंगे, भारत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएंग। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार पांडेय, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. अमित दया, डॉ. मुमताज अहमद अंसारी, डॉ. बृजेश कुमार सिंह, डॉ. सोमारू राम प्रजापति, डॉ.योगेंद्र कुमार, डॉ. नरेंद्र देव पाठक, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, स्नेहा पांडे, विशाल, सुप्रिया, प्रिया, वैभव, डाली गुप्ता, आराधना इत्यादि उपस्थित  रहीं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This