जौनपुर : पैदल सड़क पार करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
बदलापुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
क्षेत्र के मुरादपुर गांव के समीप उसरा बाजार फोरलेन बाईपास पर मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला।

तेजीबाजार थाना क्षेत्र के हींगपुर गांव निवासी अतुल गौतम (20) बाइक से उसरा बाजार गया था। जहां वह कलिंजरा मोड़ के पास अपनी बाइक खड़ी करके पैदल फोरलेन बाईपास को पार कर रहा था। इसी बीच हाई-वे पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया है। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।