जौनपुर : मृतक सर्राफ की पत्नी को मंत्री ने दिया पांच लाख का चेक
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
सिकरारा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के सर्राफ स्व. उमेश चंद सेठ के घर मंगलवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने पहुँचकर शासन द्वारा आर्थिक सहायता स्वरूप पाँच लाख का चेक प्रदान किया साथ ही शासन प्रशासन द्वारा परिजनों को हरसंभव सहायता व सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिए।

बताते चलें कि बीते वर्ष 23 दिसम्बर की शाम फतेहगंज बाजार में दुकान बंद कर पैदल ही घर जाते समय घर से 100 मीटर पहले सर्राफा व्यवसायी उमेशचंद सोनी की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर आभूषणों का बैग लूट ले गए थे। इस सनसनीखेज हत्याकांड से प्रशासन हिल उठा। पुलिस अधीक्षक ने सात टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की। इस मामले में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले से पर्दा उठा दिया। हालांकि परिजन पुलिस के खुलासे से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे। सपा प्रतिनिधि मंडल के सामने उन लोगो ने नाराजगी भी जाहिर की थी। इस मामले में परिजनों को शासन के आर्थिक सहायता की दरकार थी। इसी के मद्देनजर मंगलवार को मंत्री गिरीश चंद यादव, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह के साथ मृतक उमेश चंद सेठ के घर पहुँचकर उनकी पत्नी वंदना सोनी को पाँच लाख का चेक प्रदान किया साथ ही ग्राम समाज की भूमि पट्टे पर शासन से दिलाने की प्रतिवद्धता दुहराई।








