34 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

जौनपुर : रक्षामंत्री एंव मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर 27 को रहेगा रूट डायवर्जन

जौनपुर : रक्षामंत्री एंव मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर 27 को रहेगा रूट डायवर्जन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                बूथ सम्मेलन काशी क्षेत्र के तहत टीडी कॉलेज जौनपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मिलित होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके तहत 27 नवम्बर 2021 को सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन रहेंगा, जो प्रातः 6:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।

1- सुल्तानपुर रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को बदलापुर (कस्बा) चौराहे से सुजानगंज रोड पर डायवर्ड किया जायेगा जो मछलीशहर, मडियाहूं, चौकी जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे।
2- प्रयागराज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को मछलीशहर से मडियाहूं चौकी जमालापुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी के तरफ जायेंगे।

3- भदोही रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को मडियाहूं से जलालपुर, थानागद्दी, केराकत के रास्ते प्रसाद तिराहा व खुज्जी मोड़ तिराहा होते हुए आजमगढ़ की तरफ जायेंगे।
4- वाराणसी रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को बाबतपुर से चंदवक के रास्ते केराकत, प्रसाद तिराहा, पंचहटिया, सरायख्वाजा, खेतासराय, शाहगंज, सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ जायेंगे और जलालपुर चौराहे से बायें मडियाहूं के रास्ते मछलीशहर होते हुए सुजानगंज बदलापुर के रास्ते लखनऊ जायेंगे।

5- आजमगढ़ रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को जो मिर्जापुर, सोनभद्र के तरफ जाते है को प्रसाद तिराहे से केराकत, थानागद्दी, जलालपुर चौराहे से बाबतपुर से बड़ागांव से कपसेटी से कछवां चौराहा के रास्ते औराई की तरफ जायेंगे।
6- शाहगंज रोड से शहर के तरफ आने वाले बड़े वाहन को पंचहटिया तिराहे से प्रसाद तिराहा केराकत होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे, या खेतासराय तिराहे से खुटहन, बदलापुर चौराहा, सुजानगंज, मछलीशहर होते हुए मडियाहूं के रास्ते भदोही की तरफ जायेंगें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37204056
Total Visitors
965
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार उज्जैन।   तहलका 24x7           ...

More Articles Like This