40.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

जौनपुर : सेवा, समरसता, वैचारिक सामंजस्य के पुरोधा थे रज्जू भैया- प्रो. निर्मला एस. मौर्य

जौनपुर : सेवा, समरसता, वैचारिक सामंजस्य के पुरोधा थे रज्जू भैया- प्रो. निर्मला एस. मौर्य

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि रज्जू भैया एक आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे। उनका चिंतन हमेशा समाज के हित के लिए होता था। रज्जू भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष रहे।

रज्जू भैया की भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा अभूतपूर्व थी, जिसके कारण देश के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया, किंतु सामाजिक जीवन में रुचि होने के कारण रज्जू भैया ने सामाजिक कार्यों को चुना। कालांतर में रज्जू भैया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक भी हुए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला मौर्य रज्जू भैया के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. देवराज सिंह, प्रो. अविनाश पाथर्डिकर, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. राम नारायण, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ गिरिधर मिश्रा, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. पुनीत कुमार धवन, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. दीपक मौर्य, शशिकांत, सौरभ व अन्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37260019
Total Visitors
788
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेजस्वी की तबीयत बिगड़ी, व्हील चेयर पर एयरपोर्ट से निकले

तेजस्वी की तबीयत बिगड़ी, व्हील चेयर पर एयरपोर्ट से निकले पटना।  तहलका 24x7                  लोकसभा...

More Articles Like This