32.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने क्षय रोगियों के प्रति किया जागरूक

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने क्षय रोगियों के प्रति किया जागरूक

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              विश्व क्षय दिवस के अवसर पर संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा क्षय रोगियों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं एवं टी.बी रोगियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसे हरी झंडी दिखाकर अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने संस्था मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर से रवाना किया।
संस्था द्वारा आयोजित गोष्ठी में गोद लिए गए टी.बी रोगियों को जागरूक करते हुए उन्हें दवा की पूरी डोज/कोर्स करने, खान-पान/ साफ- सफाई/ का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई। डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि हमारे देश में विश्व के एक चौथाई टी.बी मामले हैं। सभी को ‘2025 तक क्षय मुक्त भारत’ के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कौशल विकास के छात्र-छात्राओं में क्विज कम्पटीशन भी कराया गया। विजेता को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।गोद लिए क्षय रोगियों को संस्था द्वारा अलग से टॉनिक, विटामिन्स कैल्शियम आयरन टैब., मास्क आदि भी वितरित किया। इस अवसर पर एल. टी. छट्टूलाल निगम, लालमन मिश्रा, सत्यजीत मौर्या, मंजू सिंह, अंकिता मिश्रा, प्रीती बरनवाल सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं क्षय रोगी भी उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37264199
Total Visitors
1092
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This