तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
# शुभम डेंटल हॉस्पिटल के तत्वावधान आयोजित किया गया कार्यक्रम
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नगर के शुभम डेंटल हॉस्पिटल पर बुधवार को तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी आयोजित किया गया और इस मौके पर दंत व मुख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद ने लोगों को तम्बाकू न लेने वह नशा न करने का शपथ दिलाया।डॉ प्रमोद ने तंबाकू, धूम्रपान के कुप्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ लोग शौक में तो कुछ लोग आदत के अनुसार तंबाकू का सेवन करते हैं।

तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदयाघात जैसी बीमारी होती है। मुुंह में छाला होना, मुंह में या गाल में गांठ होना, पूरा मुंह न खुलना, मुंह से खून आना ये सब मुंह कैंसर के सामान्य लक्षण हो सकते हैं। आज के आधुनिक दौर में युवा पीढ़ी नशे की ओर भाग रही है। यह अप्रत्यक्ष रूप से भी शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि अपने और अपने परिवार की भलाई के लिए तम्बाकू व धूम्रपान छोड़ने का सभी को संकल्प लेना होगा। तम्बाकू सेवन करने से यूनिटी कमजोर हो जाती है। इसके बाद उपस्थित लोगों ने धूम्रपान सेवन न करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डा. जितेंद्र यादव, डा. सतीश सिंह, कृष्ण कुमार, चंद्र प्रकाश, अशोक कुमार गौड़, कन्हैया, सूरज गौड़ व सुषमा यादव उपस्थित रहे।