34.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025

तहसील महामंत्री को गाली देने पर पुलिस के खिलाफ वकील हुए लामबंद, किया प्रदर्शन

तहसील महामंत्री को गाली देने पर पुलिस के खिलाफ वकील हुए लामबंद, किया प्रदर्शन

# निलंबन व मुकदमे की मांग पर अड़े वकील,पुलिसकर्मी को नशे में धुत्त होने का लगाया आरोप

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
               तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के महामंत्री व खरगपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह को संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना देना उस समय भारी पड़ गया जब मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रात में सूचना देने पर लताड़ लगाते हुए गालियों से नवाजा। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील में जमकर बवाल काटा और आरोपित सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी।
पिंडरा बार के महामंत्री व पूर्व ग्राम प्रधान सुधीर कुमार सिंह रात साढ़े 9 बजे गांव के शहीद गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना दी। जिसपर पूर्व ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पीआरवी 112 को दी। सिंधोरा व फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। सिंधोरा पुलिस संदिग्ध के बारे में पूछताछ कर रही थी तभी फूलपुर के पीआरवी जवान ने वकील व पूर्व ग्राम को रात में सूचना देकर न परेशान करने की नसीहत देते हुए गाली गलौज शरु कर दी।
जब परिचय देते हुए मना किये तो और उग्र हो गया और थाने में ले जाकर खातिरदारी करने की धमकी देने लगा। इतने में युवक मौका पाकर खिसक लिया। पुलिस के खिलाफ जब ग्रामीण लामबंद होने लगे तो पुलिसकर्मी भाग निकले। पूर्व प्रधान ने पुलिसकर्मी के नशे में होने का आरोप लगाया। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत रात में ही की।
सुबह इसकी जानकारी पिंडरा तहसील के वकीलों को हुई तो वकीलों ने एक आपात बैठक बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल की अध्यक्षता में बुलाई और निर्णय लिया कि जब तक आरोपित सिपाही का मेडिकल व निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज नही होगा, तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। बैठक के पश्चात वकील बार अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील भ्रमण कर सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर पुलिस के विरोध में प्रदर्शन किया।
एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार के आश्वासन पर वकीलों ने धरना समाप्त किया।इस दौरान महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, अशोक पांडेय, कमला प्रसाद मिश्रा, जवाहर लाल वर्मा, राजेश पटेल, पंधारी यादव, अश्वनी मिश्रा, श्याम मोहन उपाध्याय, सतीश पांडेय, अश्वनी सिंह, रामभरत यादव, हरिश्चंद्र पटेल, विनय मिश्रा, जयचंद, बिंदू सोनकर समेत दर्जनों वकील रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This