दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर
आजमगढ़।
फैजान अंसारी
तहलका 24×7
दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर बीती रात दो बाइक की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जौनपुर ले जाया गया। इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। मृतकों की पहचान सैफ (16) और कसारु (18) के रुप में हुई है, दोनों सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार गगन (20) और अभिषेक (20) निवासी सहनू डीह, थाना बरदह, गंभीर रुप से घायल हो गए।

इलाज के लिए बरदह स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो लोग सवार थे और दूसरी पर तीन लोग थे। दो बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह के नेतृत्व में दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया, जबकि घायलों को इलाज के लिए पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर जौनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई।