परिषदीय विद्यालयों में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को स्कूल स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खूब वाहवाही लूटी।फूलपुर, पिंडरा, औराव और परसरा समेत 14 न्याय पंचायतों में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, कबड्डी व खो-खो समेत अनेक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया और दमदार प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया।

स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र छात्राएं अब न्याय पंचायत स्तर पर 13 व 14 अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्राथमिक विद्यालय जमापुर में ग्राम प्रधान विनोद पटेल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें दौड़ में बालक वर्ग में अली हमजा, अर्चित व आलोक तथा दौड़ में श्रेया वर्मा, अर्चिता वर्मा व आरजू ने स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा समूह के प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के स्थान प्राप्त बच्चे अब न्याय पंचायत स्तर पर फिर ब्लाक स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।