32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में शराबकांड, किताबों की जगह बोतलें

पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में शराबकांड, किताबों की जगह बोतलें

# परिसर में शराब की खाली शीशियां देख भड़के छात्र

जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
               वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर तब रणभूमि बन गया, जब मुक्तांगन परिसर से शराब की खाली बोतलों का जखीरा बरामद हुआ। बोतलें देखते ही छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को धरना-प्रदर्शन का अखाड़ा बना दिया। नारेबाजी से कैंपस गूंज उठा, हालात ऐसे बने कि अधिकारियों को पसीना आ गया।
छात्रों ने सीधे चीफ प्रॉक्टर से लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स तक पर मिलीभगत के आरोप जड़ दिए। मौके पर पहुंचे प्रोफेसर राजकुमार सोनी को भी छात्रों के आक्रोश को झेलना पड़ा और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। शाम ढलते छात्रों का दल कुलपति प्रो. वंदना सिंह के दरबार में जा धमका और “कैंपस में शराब पार्टी” की परतें खोल दीं। कुलपति ने वीडियो फुटेज खंगालने का आदेश दिया और देखते ही देखते सिक्योरिटी सुपरवाइजर एके सिंह की छुट्टी हो गई। 12 कर्मचारियों को नोटिस मिल गया, जिसके बाद परिसर में खलबली मच गई। छात्रों का धरना प्रदर्शन तब समाप्त हुआ, जब कार्रवाई की गारंटी दी गई।
दूसरी तरफ कर्मचारी खेमे से अलग ही कहानी सामने आई। उनका दावा है कि यह सब जीवित्पुत्रिका पर्व पर आयोजित ‘बाटी-चोखा दावत’ का नतीजा था और दावत के बाद किसी ने साजिशन शराब की खाली बोतलें रखकर माहौल गर्म कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि क्या विश्वविद्यालय कैंपस पढ़ाई का गढ़ है या फिर चुनावी जश्न और मस्ती का अड्डा?फिलहाल इस शराब कांड ने परिसर की साख गिराने का काम किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This