पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, दो गम्भीर
बलिया।
तहलका 24×7
पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सत्यम राजभर (18), विकास राजभर (20) व राजा राजभर (20) शामिल हैं। वहीं दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा कर बोलेरो को कब्जे में ले लिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बांसडीह कोतवाली के पर्वतपुर-घेराई मार्ग के महुआ बाग में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में रामपुर कंला गांव के सत्यम राजभर, राजा राजभर, निवासी रामपुर व विशाल राजभर, अनीश राजभर (21), अभिषेक राजभर (19) निवासी दिवाकलपुर थे। पांचों दोस्त पार्टी मनाकर बांसडीह कस्बा से बोलेरो से दिवाकलपुर के तीन दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे।

रास्ते में महुआ बाग में बोलेरो तेज रफ्तार में होने के चलते पेड़ से जा टकराई। जिसमें सत्यम, राजभर, विकास की मौके पर मौत हो गई। अभिषेक व अनीश गम्भीर रुप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सत्यम, राजा व विकास को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, अनीश व अभिषेक की हालत गम्भीर देख बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया।घटना की खबर लगते ही मृतकों के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देर रात सभी अस्पताल पहुंचे।सीओ जयशंकर मिश्र ने कहा कि रात में पेड़ से बोलेरो टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई है और दो युवकों की हालत गम्भीर है। जिनका इलाज करवाया जा रहा है।








