प्रितराज माथुर ने प्रतिद्वंद्वी को हराकर अध्यक्ष पद पर जमाया कब्जा
# कनिष्ठ पद पर देवेंद्र मिश्रा ने हासिल की जीत
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव में मंगलवार को हुए मतगणना में प्रितराज माथुर ने कमलकांत राय को 125 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने जीत हासिल की।सोमवार को मतदान के बाद मंगलवार को हुए मतगणना सुबह निर्धारित समय 11 बजे से शुरु हुई।

11 राउंड के हुए मतगणना में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रितराज माथुर ने 336 मत प्राप्त किए, वहीं प्रतिद्वंद्वी कमल कांत राय को 211 मत मिले। तीसरे प्रत्याशी सन्तोष कुमार सिंह को मात्र 3 मत मिले। कनिष्क उपाध्यक्ष में देवेंद्र कुमार मिश्रा ने 342 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी प्रमोद कुमार को 137 मत से हराया। अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था तहसील परिसर में रही।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बच्चा लाल यादव ने बताया कि कुल 583 मत के सापेक्ष 550 मत पड़े। जिसमें उपाध्यक्ष के लिए 3 मत अवैध घोषित किया गया। चुनाव एल्डर्स कमेटी के बच्चालाल यादव ने घोषणा की और जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया। जीत के बाद प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर तहसील का भ्रमण कर मौनी बाबा आश्रम पहुंच आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रत्याशियों को समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के धुन पर थिरकते हुए फूलों से भव्य स्वागत किया।

इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष कमला प्रसाद मिश्रा, अशोक पांडेय, सुभाष दूबे, श्रीनाथ गोंड़, राजेश पटेल, मनोज शुक्ला, जेपी दूबे, राजेश श्रीवास्तव, श्यामसुंदर पटेल, राहुल सोनी, अजय श्रीवास्तव, तेजबहादुर, सतीश पांडेय व बिंदु सोनकर समेत अनेक अधिवक्ता रहे।








