फर्जी सेना अधिकारी के घर से हथियार और 5 लाख कैश बरामद
वैशाली।
तहलका 24×7
बिहार के पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार फर्जी आर्मी अधिकारी के वैशाली स्थित आवास से नकद और हथियार बरामद किया गया है। पटना एयरपोर्ट थाना की मदद से वैशाली पुलिस ने सिसौनी प्रबोधी गांव स्थित घर में छापेमारी की। पिस्तौल व नकद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रबोधि गांव निवासी धर्मदेव ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार शर्मा के रुप में हुई।

पुलिस ने नकद पांच लाख दो हजार रुपए, एक पिस्टल, काला रंग का राइफल जैसा हथियार, देसी बंदूक जैसा एयर गन बरामद किया है। इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय से प्रेस रिलीज जारी दी गयी। संतोष कुमार शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बता दें कि शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्रालय का अधिकारी बनकर घूम रहे शिवम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

पुलिस के अनुसार शिवम कुमार पटना एयरपोर्ट पर संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहा था। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से गृह मंत्रालय से संबंधित सेना का आईकार्ड बरामद किया गया, जो फर्जी निकला। इसके अलावा युवक के पास से मिलिट्री बैग, काली शीशी, मेडिकल पाउच, दो मोबाइल, कई संगठनों के नाम से बने फर्जी आईकार्ड, आईईडी कंपोनेंट्स, पाकिस्तान झंडा लगी व्यक्तियों की तस्वीर और एक बाइक बरामद की गयी।

आरोपी के पास से इंडियन मुजाहिदीन जम्मू कश्मीर नाम से फर्जी पहचान पत्र भी मिले हैं। इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है, कि आखिर युवक का किसी से कोई कनेक्शन तो नहीं है।