13.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025

बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 10 की मौत 

बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 10 की मौत 

मिर्जापुर। 
तहलका 24×7
             गुरुवार की देर रात बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 3 की हालत गंभीर है। उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। हादसा रात 1 बजे प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर कछवां के पास हुआ।ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार लोग भदोही से वाराणसी जा रहे थे। ट्रक की स्पीड इतनी तेज थी कि वो ट्रैक्टर पर चढ़ गया।
टक्कर से ट्रॉली से उछलकर कुछ लोग 15 फीट दूर सड़क पर जा गिरे, तो कुछ नाले में चले गए। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी मजदूर भदोही के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम करके वाराणसी अपने घर जा रहे थे। ट्रॉली के पीछे बाइक से मजदूरों का ठेकेदार भी चल रहा था, तभी औराई की तरफ से बेकाबू ट्रक आ गया। ट्रैक्टर चालक जब तक कुछ समझ पाता, भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों से मिली सूचना पर पुलिस पहुंची ने राहत बचाव कार्य शुरु किया। क्रेन मंगवाकर ट्रक और ट्रैक्टर को अलग करवाया गया।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पर एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए जाम खुलवाया।
मृतकों की पहचान रामसिंह पुर मिर्जामुराद निवासी भानू प्रताप (25), विकास (20) और बीरबलपुर निवासी अनिल (35), सूरज कुमार ( 22), सनोहर (25), राकेश कुमार (25), प्रेम कुमार (40), राहुल कुमार (26), नितिन कुमार (22) और रोशन कुमार के रूप में हुई है। घायलों में बीरबलपुर निवासी आकाश (18), जमुनी (26) और अजय सरोज (50) शामिल हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला महिला का शव खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7              क्षेत्र...

More Articles Like This